क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरा एक मात्र ध्येय : सोगरा

ठाकुरगंज : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से ठाकुरगंज प्रखंड की निवर्तमान प्रमुख सोगरा नाहिद ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. जिला मुख्यालय में एसडीओ शफीक आलम के समक्ष पर्चा दाखिल करने के बाद सोगरा नाहिद ने बताया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हर बच्चे को शिक्षा एवं महिलाओं का उत्थान उनका लक्ष्य रहेगा. प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 4:35 AM

ठाकुरगंज : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से ठाकुरगंज प्रखंड की निवर्तमान प्रमुख सोगरा नाहिद ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. जिला मुख्यालय में एसडीओ शफीक आलम के समक्ष पर्चा दाखिल करने के बाद सोगरा नाहिद ने बताया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हर बच्चे को शिक्षा एवं महिलाओं का उत्थान उनका लक्ष्य रहेगा. प्रमुख पद पर रहते हुए क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए सोगरा नाहिद ने अपने क्षेत्र के हर गर्व के समर्थन का दावा किया.

बताते चले कि प्रखंड में हुए एमएसडीपी घोटाले के मामले को उच्च न्यायालय की चौखट पर ले जाकर पूरे सूबे की मिशनरी को जगाने का प्रयास करने वाली सोगरा नाहिद ने कहा वे किसी भी स्तर पर फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करती रहेगी. जनता के विश्वास पर खड़े उतरने का प्रयास करने की बात कहते हुए निवर्तमान प्रमुख सोगरा नाहिद ने हर गांव में शिक्षा की रोशनी फैले इसे अपना पहला लक्ष्य बताया.

Next Article

Exit mobile version