टेंपू पलटने से एक की मौत, तीन घायल

दिघलबैंक : दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य पथ पर स्थित कोईमारी गांव के समीप टेंपू पलट जाने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक टेंपू पर दस लोग सवार होकर बालुबाड़ी गांव से बहादुरगंज जा रहे थे. कोईमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 8:15 AM
दिघलबैंक : दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य पथ पर स्थित कोईमारी गांव के समीप टेंपू पलट जाने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक टेंपू पर दस लोग सवार होकर बालुबाड़ी गांव से बहादुरगंज जा रहे थे.
कोईमारी गांव से समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी टेंपू ने ओवर टेक करने की कोशिश में टक्कर मार दी. जिससे सामने वाला टेंपू सड़क किनारे पलट गया. टेंपू में सवार बालुबाड़ी निवासी एनुल हक पिता सइदुर्रहमान को सर पर गहरा चोट लगा और वह बेहोश हो गया. लोगों ने उसे टप्पू स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
मगर सर से अधिक रक्त बहाव होने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं घायल दसमुद्दीन, इसराफील आलम एवं अर्जन खातुन सभी बालुबाड़ी निवासी का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बालुबाड़ी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पीछे से ओवर टेक के चक्कर में टेंपू को टक्कर मारने वाली टेंपू का पता नहीं चला है.

Next Article

Exit mobile version