दिल्ली में कुसयारबाड़ी के युवक की मौत

छत्तरगाछ(किशनगंज) : छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र अंतर्गत कोल्था पंचायत के वार्ड नंबर एक कुसयारबाड़ी निवासी अलीमुद्दीन के 32 वर्षीय पुत्र मो अनवार की बीते शनिवार रात्रि में दिल्ली स्थित आजादपुर मार्केट में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक के वृद्ध माता पिता सहित उनके परिजनों का रो रोस कर बुराहाल है. मृतक के परिजन मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 1:33 AM

छत्तरगाछ(किशनगंज) : छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र अंतर्गत कोल्था पंचायत के वार्ड नंबर एक कुसयारबाड़ी निवासी अलीमुद्दीन के 32 वर्षीय पुत्र मो अनवार की बीते शनिवार रात्रि में दिल्ली स्थित आजादपुर मार्केट में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक के वृद्ध माता पिता सहित उनके परिजनों का रो रोस कर बुराहाल है.

मृतक के परिजन मो जमालुद्दीन तथा शमीम के अनुसार अनवर आलम पिछले कई वर्षों से दिल्ली स्थित एक जुता फैक्टरी में ठेकेदारी का कामकरता था. अनवार शनिवार को फैक्टरी में काम निपटा कर आजादपुर मार्केट जा रहा था. इस क्रम में आजादपुर मार्केट के गोल चक्कर के समीप दिल्ली पुलिस की मोटरसाइकिल से आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version