पोठिया में 2256 प्रत्याशियों ने भरा परचा
पोठिया : चुनाव नामांकन के सातवें चरण के अंतिम दिन 22 पंचायतों में कुल 2256 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. वहीं पूरे नामांकन में यहां की आधी आबादी ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए पुरुष उम्मीदवारों को कहीं पीछे छोड़ दिया. पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 1083 है वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या 1173 परचा दाखिल कर […]
पोठिया : चुनाव नामांकन के सातवें चरण के अंतिम दिन 22 पंचायतों में कुल 2256 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. वहीं पूरे नामांकन में यहां की आधी आबादी ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए पुरुष उम्मीदवारों को कहीं पीछे छोड़ दिया. पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 1083 है वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या 1173 परचा दाखिल कर अपना परचम लहरा दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए 190, पंसस के लिए 194, सरपंच पद के लिए 127, वार्ड सदस्य के लिए 1119 वहीं कचहरी पंच के लिए 626 शामिल है.
मुखिया पद के लिए महिला प्रत्याशी की संख्या 104 पुरुष 86, पंसस के लिए महिलाओं की संख्या 102, जबकि पुरुषों की संख्या 92, सरपंच पर हेतु महिला 66 और पुरुष 61, वार्ड सदस्य पद हेतु महिला 571 पुरुष 548, पंच सदस्य हेतु महिला 330 एवं पुरुष 295 है, जबकि 5,67 अप्रैल को स्क्रूटनी, 8 अप्रैल तथा 9 अप्रैल को नाम वापसी तथा 9 को ही उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी आरओ सह बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने दी.
