सिर मुंडवा कर शहर में घुमाया
सूचना मिलते ही पुलिस ने आक्रोशित लोगों से उसे छुड़ाया किशनगंज : अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना युवक को काफी महंगा पड़ा. युवती के परिजनों ने न केवल आशिक की जम कर पिटाई कर दी बल्कि उसके सिर को आधा मुड़ा कर उसे शहर में भी घुमाया. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते […]
सूचना मिलते ही पुलिस ने आक्रोशित लोगों से उसे छुड़ाया
किशनगंज : अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना युवक को काफी महंगा पड़ा. युवती के परिजनों ने न केवल आशिक की जम कर पिटाई कर दी बल्कि उसके सिर को आधा मुड़ा कर उसे शहर में भी घुमाया.
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही वह फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी और आरोपी युवक को आक्रोशित लोगों की चंगुल से छुड़ा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. पूर्णिया निवासी युवक मो सैफ आलम पिता मो अब्दुल मुत्तलीफ ने बताया कि वह स्थानीय कागजिया बस्ती में रह कर पेंटर का काम करता है. उसने बताया कि उसका प्रेम संबंध विगत कई दिनों से मोहीउद्दीनपुर निवासी युवती के संग चल रहा था. परंतु तीन वर्ष पूर्व परिजनों ने उसकी शादी मोतीबाग करबला निवासी युवक के संग कर दी थी.
सोमवार को युवती के मायके आने की खबर के बाद जब सैफ उससे मिलने मोहीउद्दीनपुर पहुंचा तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जम कर उसकी धुनाई करने के बाद उसके सिर को जबरन मुड़वा कर उसे पूरे मोहल्ले में घुमाया. हालांकि घटना के पश्चात युवती के मायके वालों के द्वारा स्थानीय थाना में मामले की शिकायत नहीं की गयी परंतु पीड़ित युवक सैफ के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय टाउन थाना में कांड संख्या 102/16 दर्ज कर पुलिस भादवि की धारा 341, 342, 323, 500/34 के तहत आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.