शराब की भट्ठी नष्ट, एक गिरफ्तार

किशनगंज) : गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत बहादुरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के तकिया जनता चौक समीप आदिवासी टोला में चुल्लू शराब निर्माण से संबंधित भट्ठी को ध्वस्त कर दिया एवं मौके पर से ही नारायण हांसदा व देवालक हांसदा के घर पर निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 5:31 AM

किशनगंज) : गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत बहादुरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के तकिया जनता चौक समीप आदिवासी टोला में चुल्लू शराब निर्माण से संबंधित भट्ठी को ध्वस्त कर दिया एवं मौके पर से ही नारायण हांसदा व देवालक हांसदा के घर पर निर्माण कार्य में लगने वाले जरूरतमंद अलग अलग चुल्हे, वर्तन,गैलन व सड़े हुए भात को बरामद कर लिया.

बहादुरगंज पुलिस सर्किल के इंस्पेक्टर रंधीर कुमार व थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन के नेतृत्व में जारी संयुक्त छापेमारी कार्रवाई में मौके पर ही बीडीओ शशि भूषण सुमन व सीओ सहदुल हक सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे. हालात की गंभीरता को भांप कर थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने संबंधित आदिवासी उन परिवारों को किसी तरह के मद्य निषेध की दिशा में राज्य सरकार की तरफ लागू सख्ती पूर्ण कानून से अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version