तेयुप का मेगा ब्लड डोनेशन कैंप 11 अप्रैल को

किशनगंज : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आगामी 11 अप्रैल को किशनगंज सदर अस्पताल एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेगा. परिषद के जिला इकाई के अध्यक्ष मनीष दफ्तरी ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने 6 सितंबर 2014 को पूरे भारत वर्ष में एक ही दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 3:08 AM

किशनगंज : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आगामी 11 अप्रैल को किशनगंज सदर अस्पताल एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेगा. परिषद के जिला इकाई के अध्यक्ष मनीष दफ्तरी ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने 6 सितंबर 2014 को पूरे भारत वर्ष में एक ही दिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक दिन में सर्वाधिक 100212 यूनिट रक्त संग्रहण कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया था.

अब परिषद द्वारा सबसे लंबे समय तक चलने वचाले रक्तदान शिविर चलाने का लक्ष्य लेकर 1 जनवरी 2016 रक्तदान शिविर के आयोजन का शुभारंभ किया गया है, जो 31 दिसंबर 2016 तक पूरे भारत वर्ष में वर्ष पर्यंत नाम से प्रत्येक दिन कहीं न कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा. इसी कड़ी में आगामी 11 अप्रैल को किशनगंज में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version