19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 77 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन प्रखंड के विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा.

कोचाधामन. पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन प्रखंड के विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रत्याशी तथा समर्थकों की काफी भीड़ देखी गयी. वहीं विभिन्न 24 पैक्स अध्यक्ष के पद के लिए 77 प्रबंधन समिति के सदस्य पदों के लिए 232 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन तक 77 लोग अध्यक्ष पद के लिए तथा 232 लोग प्रबंधन समिति सदस्य के लिए अपना नामांकन किया. जिसमें प्रखंड के कैरीबीरपुर से 05, बिशनपुर से 04, हल्दीखोड़ा से 03 मचकुडी से 04, सुन्दरबाड़ी से 04, सोंथा से 03,कोचाधामन से 05, बलिया से 02, पुरंदाह से 02, काठामाठा से 01, 3, भागल 03, मोधो से 01, गरगांव से 04, बड़ीजान से 05, मजगमा से 03, डेरामारी से 02,बगलबाड़ी से 02, बुआलदह से 03, कमलपुर से 04, नजरपुर से 03, हिम्मतनगर से 03, कुट्टी से 01 ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा. वहीं प्रबंधन समिति के सदस्य पदों के लिए समान्य सदस्य कोटि के पदों के लिए पुरुष 82 व महिला 47, अनु जाति अनु जन जाति कोटि के लिए अन्य 23 महिला 16 अत्यंत पिछड़ी कोटि अन्य 27व महिला 16 पिछड़ी जाति अन्य कोटि के लिए 11 महिला 10 लोग ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं 19 व 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें