एक ही रात पांच घरों में सेंधमारी, 10 घरों में चोरी
कोचाधामन(किशनगंज) : रविवार देर रात कोचाधामन थाना क्षेत्र की बलिया पंचायत बलिया एवं चरघरिया गांव में एक ही रात को पांच घरों में सेंधमारी सहित दस घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. लगभग तीन दशक बाद इस चोरी की घटना में गृह स्वामी का नकदी सहित घर में रखे चांदी […]
कोचाधामन(किशनगंज) : रविवार देर रात कोचाधामन थाना क्षेत्र की बलिया पंचायत बलिया एवं चरघरिया गांव में एक ही रात को पांच घरों में सेंधमारी सहित दस घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. लगभग तीन दशक बाद इस चोरी की घटना में गृह स्वामी का नकदी सहित घर में रखे चांदी के जेवरात एवं बेशकीमती कपड़े मोबाइल व साइकिल चोरी हुई. वहीं इस चोरी की घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. अचानक लगभग एक दर्जन परिवार में एक साथ इस चोरी की घटना से लोगों खास कर महिला एवं बच्चे भय से कांपते दिख रहे थे.
वहीं घटना की सूचना ग्रामीण पुलिस द्वारा कोचाधामन थाना को दिये जाने के बावजूद रविवार दोपहर बाद भी कोचाधामन पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंची.जिससे बलिया ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है. चोरी की इस घटना में गृह स्वामियों ने बताया कि उक्त चोरी की घटना शनिवार अनुमानत: मध्य रात्रि के समय चोरों ने अंजाम दिया. जहां पंचानंद यादव, मो काजीम, मो जहांगीर आलम, महताब आलम एवं मो हसनैन के घर चोरों ने जहां सेंधमारी कर हजारों रुपये के चांदी के जेवर समान व नकदी चुराये वहीं शिव लाल हाड़ी
, संजय हाड़ी, रघु यादव के आंगन में रखे तीन साइकिल एवं नजर आलम व साहेब लाल यादव के बरामदे में लगे बिछावन से तीन मोबाइल उड़ा ले गया. जानकार सूत्रों ने बताया कि शनिवार की संध्या से ही बलिया गांव में बिजली की रोशनी गुल थी. जिसका फायदा अज्ञात चोरों ने उठाते हुए एक साथ दस घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने में सफलता पायी. ऐसे तो विगत कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली का खेल चलता रहा है. परंतु शनिवार की रात बिजली की गैर मौजूदगी में चोरों द्वारा हाथ साफ किये जाने को लेकर सवाल खड़ा किया जाता है.