तबाही. लायतोर में 16 परिवार पर आफत, सब कुछ बरबाद

अगलगी में 40 घर राख गरमी का मौसम आते ही हर तरफ आग ने अपना तांडव शुरू कर दिया है. लायतोर में रविवार को 16 परिवारों के 40 घर आग की भेंट चढ़ गये, उनका सबकुछ तबाह हो गया. दो परिवारों ने शादी के लिए कर रखी थी तैयारी कोचाधामन(किशनगंज) : कोचाधामन थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:46 AM

अगलगी में 40 घर राख

गरमी का मौसम आते ही हर तरफ आग ने अपना तांडव शुरू कर दिया है. लायतोर में रविवार को 16 परिवारों के 40 घर आग की भेंट चढ़ गये, उनका सबकुछ तबाह हो गया.
दो परिवारों ने शादी के लिए कर रखी थी तैयारी
कोचाधामन(किशनगंज) : कोचाधामन थाना क्षेत्र के मजकुरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 लायतोर में रविवार दोपहर अचानक आग लग जाने से 16 परिवार का आवासीय घर सहित लगभग40 घर जल कर राख हो गये. आग की चपेट में आये करफुन निशा पति स्व एनुल हक, अमेरुन निशा पति स्व हबीबुर्रहमान, असद आलम पिता स्व हसीबुर्रहमान, रजीबुर्रहमान पिता असहाबुद्दीन, महबूब आलम पिता नजमुद्दीन का आवासीय घर सहित रसोई, जलावन घर जल कर राख हो गये.
सबसे बड़ा दुख का पहाड़ तो मो करफुन निशा एवं मो अमेरुन नशां पर गिरा जिसके दर्द के मारे दोनों बिलख बिलख कर रो पड़ती कहती है अल्ला क्या होगा, कैसे बेटी सोफिया की शादी कराउंगी, कैसे 15 वर्षीय पुत्र सोहेल को पढ़ाउंगी, बेटी को गले लगा कर रो पड़ती फिर बेटी को हिम्मत देती मत रो बेटी कहते ही फुट फुट कर रो पड़ती. उधर अमेरुन जिसे देखती दहाड़ मार कर रो पड़ती और कहती कैसे जिउंगी. सब कुछ छिन गया बाबू.
उधर नजमुद्दीन, जफरुल हक, कैसर आलम, नैयर आलम, नियाज अख्तर, तसलीम, मोकीमुद्दीन, सलीम, जाकिर आलम, मो दिलारा बेगम, मजाहिर आलम सभी का रसोई, मवेशी एवं चारा घर जल गया.सूचना पर कोचाधामन थाना से मिनी दमकल घटना स्थल पहुंच कर आग बुझाने में लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं ग्रामीणों ने भी बोरिंग से पाइप के जरिये आग बुझाने में काफी मेहनत की.
आग की खबर फैलते ही चारोें दिशाओं से लोग पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग करने लगे. घटना की खबर पर मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया ओम प्रकाश झा, राजीव झा, अजय यादव,शकील रब्बानी आदि ने भी अपना हाथ बंटाया. वहीं भीषण आग की सूचना पर विधायक मुजाहिद आलम, जिप प्रत्याशी हाजी इजहार अशफी, सीओ ओम प्रकाश भगत, सीआई ललन कुमार मिश्र घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा अग्नि पीडि़तों को राहत सामग्री व उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version