बिहार : रिटायर्ड शिक्षक से 6.50 लाख रुपये की लूट
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले मेंसोमवारको अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 6.50 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक मधु सूदन ठाकुर किशनगंज नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 6.50 लाख रुपये निकालकर अपने घर लौटने के लिए बस पर सवार हो रहे थे, […]
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले मेंसोमवारको अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 6.50 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक मधु सूदन ठाकुर किशनगंज नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 6.50 लाख रुपये निकालकर अपने घर लौटने के लिए बस पर सवार हो रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने उनसे राशि भरा बैग छीना और फरार हो गये.
राजीवमिश्र ने बताया कि लूट की इस घटना को अंजाम देकर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की ओर फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.