कार्यक्रम .डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन

बाबा साहब ने दिलाया बराबरी का हक आंबेडकर के विचार व आदर्श प्रेरणास्रोत जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने कहा बाबा साहब ने महिलाओं की सशक्तीकरण व देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 4:33 AM

बाबा साहब ने दिलाया बराबरी का हक

आंबेडकर के विचार व आदर्श प्रेरणास्रोत
जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने कहा बाबा साहब ने महिलाओं की सशक्तीकरण व देश के आर्थिक सुधारों में महान योगदान दिया.
किशनगंज : बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती समारोह गुरुवार को स्थानीय टाउन हॉल में आंबेडकर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बोधिसत्व भारतरत्न बाबा साहब डा भीम राव आंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर ‘विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह ‘ का आयोजन किया गया गया.
इस मौके पर उनकी तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने कहा कि बाबा साहब केवल दलितों व पिछड़ों के नहीं बल्कि भारत के समस्त वर्गों, धर्मों एवं समुदायों और जातियों के महान नेता थे. उन्होंने कहा कि डा भीम राव आंबेडकर ने संविधान की रचना की तथा सबको बराबरी के हक दिलाने की बात कही. इसके साथ-साथ महिलाओं के सशक्तीकरण व देश के आर्थिक सुधारों में भी महान योगदान दिया.
विशिष्ट अतिथि के रूप में समादेष्टा नंदजी राम ने कहा कि आजादी के आंदोलन में उन्होंने कई विषयों पर उनके और गांधी के विचारों में भले ही समानता न हो, लेकिन अंतत: दोनों का उद्देश्य देशवासियों को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराकर आजादी दिलाना था.संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर के विचार एवं आदर्श आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत है. उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने हमेशा दलितों, शोषितों की आवाज बुलंद की थी.
समारोह में कई लोगों ने अपने विचार रखे. समारोह को अपन समाहर्ता रामजी साह, एएसपी अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, डीएसओ हीरामुनी प्रभाकर, सिविल सर्जन डा परशुराम प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी सीताराम पासवान, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, बीएसएफ के उपसमादेष्टा अरूण पासवान,
जसपाल, डा देवेंद्र कुमार, प्रो अरविंद दास, अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, दिनेश कुमार, कुमार आनंद, अजय कुमार, अशोक कुमार, सरोज भारती, सेवा समिति के महासचिव शिवनाथ मल्लिक, डा जेएन भारती, सुमन कुमारी, आरके दास आदि ने एक स्वर में कहा कि डा भीमराव आंबेडकर के बताये हुए मार्गों व उनके विचारों का अनुसरण करना समय की मांग है. मंच संचालन स्वयं नप के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version