गुरुद्वारा में भजन-कीर्तन िनकाली प्रभात फेरी
किशनगंज : 317वां वैशाखी पर्व खालसा जन्म दिवस समारोह गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा किशनगंज में धूमधाम से मनाया गया. खालसा जन्म दिवस समारोह के संबंध में किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि देश एवं धर्म की रक्षा के लिए आज के ही दिन 1699 में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज […]
किशनगंज : 317वां वैशाखी पर्व खालसा जन्म दिवस समारोह गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा किशनगंज में धूमधाम से मनाया गया. खालसा जन्म दिवस समारोह के संबंध में किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि देश एवं धर्म की रक्षा के लिए आज के ही दिन 1699 में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज ने खालसा पंथ का सृृजन किया था.
उन्होंने बताया कि इस समय देश में अराजकता फैली हुई थी. तब उन्होंने आनंदपुर साहिब में एक विशाल जन सभा का आयोजन किया. सभा में उपस्थित सज्जनों में से बीर बहादुर युवकों को चुन कर गोविंद सिंह ने वीर खालसा पंथ का सृजन कर उसे अमृत पान (दीक्षा) करा कर देश धर्म की रक्षा के लिए जूझ मरने के लिए शक्ति प्रदान की. इसलिए आज के ही दिन सिख धर्मांवलंबी खालसा पंथ जन्मदिवस समारोह वैशाखी पर्व मनाते हैं. बुधवार को प्रात: साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गयी.