आग उगलते धूप व लू के बीच पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

किशनगंज : विगत एक सप्ताह से किशनगंज में तेज गरमी पड़ रही है. सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक तेज धूप के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. लाचारी होने पर ही आवश्यक कार्यवश लोग बाहर निकलते हैं एवं कार्य निबटा कर झट-पट घर का रूख कर लेते हैं. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 6:55 AM

किशनगंज : विगत एक सप्ताह से किशनगंज में तेज गरमी पड़ रही है. सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक तेज धूप के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. लाचारी होने पर ही आवश्यक कार्यवश लोग बाहर निकलते हैं एवं कार्य निबटा कर झट-पट घर का रूख कर लेते हैं. हालांकि जिले में जल स्तर में कोई खास गिरावट नहीं देखी जा रही है. जिले में 12 से 15 फीट नीचे पानी निकलता है. इस बार जल स्तर पूर्व की भांति एक फीट नीचे चला गया है.

क्या कारण जल स्तर सामान्य रहने का
हिमालय के समीप स्थित होने के कारण कई नदियां किशनगंज जिले से होकर बहती है. साथ ही किशनगंज में औसत वर्षा का स्तर भी बिहार में सबसे ज्यादा है. लेकिन गत वर्ष वर्षा का अनुपात पूर्व की भांति नहीं रहा है. यहां जल की खपत से संबंधित छोटे-छोटे कोल्ड ड्रिंक प्लांट हैं.
क्या कहते हैं पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता
पीएचइडी के अभियंताओं की मानें, तो किशनगंज में जल स्तर सामान्य है. यहां पानी की कोई दिक्कत नहीं है. यहां आसानी से 12 से 15 फीट में पानी निकल जाता है.

Next Article

Exit mobile version