गुप्त सूचना पर एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने की छापेमारी
पाठामारी : सोमवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ओल्ड मेची पुल के समीप छापेमारी की. इस छापेमारी में एक लाख 26 हजार रुपये नकली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर अपना नाम मो मंसूर पिता स्व तबलुद्दीन साकिन अमलझाड़ी बताया. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी पिछले कई दिनों से सतर्क हो पैनी निगाहे बनाये रखी थी.
आज दिन के लगभग 4 बजे डिप्टी कमांडेंट 12वीं वाहिनी कुमार सुंदरम अपने टीम के साथ इस छापेमारी को अंजाम दे इसमें सफलता पायी. जब्त रकम में 5 सौ रुपये के 208 नोट, एक हजार के 22 नोट तथा सौ सौ के दो असली नोट भी जब्त की गयी. साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति के पास से तीन डायरी भी जब्त की गयी है. जिसमें कई लोगों के नाम व नंबर अंकित है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी कई बार नकली नोट जब्त किया गया है. नकली नोट के कारोबारी इस इलाके को सेफ जोन की तरह इस्तेमाल करना चाह रहे है. डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के लिखित आवेदन के आलोक में ठाकुरगंज थाना में मामला दर्ज की प्रक्रिया चल रही है. गिरफ्तार व्यक्ति ठाकुरगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.