22 नंबर वार्ड वासियों को मिलेगी जल जमाव से निजात : आंची
किशनगंज : शहर को क्लीन एवं ग्रीन बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा हर संभव कदम उठाये जा रहे है. शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं पर कार्य हो रहा है. उक्त बातंे नगर परिषद अध्यक्ष आंची देवी जैन ने शहर के वार्ड 22 में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कही. […]
किशनगंज : शहर को क्लीन एवं ग्रीन बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा हर संभव कदम उठाये जा रहे है. शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं पर कार्य हो रहा है. उक्त बातंे नगर परिषद अध्यक्ष आंची देवी जैन ने शहर के वार्ड 22 में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कही. इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय वार्ड आयुक्त निखत परवीन ने बताया कि बहादुरगंज मोड़ से प्रेम पुल रमजान नदी तक नाला निर्माण कराया जायेगा.
उन्होंने बताया कि करीब 32 लाख रुपये की लागत से उक्त नाला का निर्माण होगा. जिससे आस पास के कई मुहल्लों की जल निकासी की समस्या दूर हो जायेगी. उन्होंने बताया कि वर्षों से स्थानीय लोग उक्त नाला निर्माण की मांग करते आ रहे थे जो अब जल्द ही पूरी हो जायेगी. उन्होंने बताया कि वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए कई सड़क, कलवर्ट, नाला का निर्माण कराया गया है तथा वार्ड में रोशनी की व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है.
वार्ड आयुक्त निखत प्रवीण ने बताया कि आदर्श वार्ड बनाने की दिशा में वार्ड में कार्य किया जा रहा है. उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय लोगों ने उक्त कार्य के लिए सफल प्रयास के लिए पूर्व नप अध्यक्ष तथा वार्ड आयुक्त मो कलीमुद्दीन को धन्यवाद भी दिया है. इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, मो क्यूम, सुजय दास, नजारे व अन्य उपस्थित थे.