99 हजार के नकली नोट के साथ मुखिया प्रत्याशी धराया

किशनगंज : मुखिया प्रत्याशी सहित उसके एक सहयोगी को 99 हजार रुपये नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किये गये मुखिया प्रत्याशी के पास से बरामद सभी नकली रुपये पांच-पांच सौ के नोट हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपी मो मसूद व मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 6:38 AM

किशनगंज : मुखिया प्रत्याशी सहित उसके एक सहयोगी को 99 हजार रुपये नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किये गये मुखिया प्रत्याशी के पास से बरामद सभी नकली रुपये पांच-पांच सौ के नोट हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपी मो मसूद व मो सज्जाद बहादुरगंज प्रखंड के हाटगांव के निवासी हैं.

99 हजार के…
इसमें से मो मसूद बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांगी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. मामले के संबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव में नकली नोट का इस्तेमाल होने की आशंका के मद्देनजर इस पर गुप्त तरीके से नजर रखी जा रही थी.
इसी क्रम में एसएसबी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोचाधामन पुलिस व एसएसबी ने कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरामारी के पास मुखिया प्रत्याशी मसूद एवं उसका एक सहयोगी सज्जाद को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बरामद नकली नोट का कनेक्शन नेपाल से है. नकली नोट की खेप नेपाल से ही आरोपी के पास पहुंची थी. उन्होंने कहा कि मामले में तह तक जाने के लिए व नकली नोट का धंधा करनेवाले सरगना तक पहुंचने के लिए दोनों अभियुक्तों से और पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version