विक्षिप्त ने महानंदा ट्रेन के इंजन पर चढ़ मचाया उत्पात

किशनगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शुक्रवार संध्या उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक विक्षिप्त व्यक्ति डाउन महानंदा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर चढ़ कर पागलों जैसी हरकतें करने लगा. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने उसे इंजन से नीचे उतारने का भरपूर प्रयास किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 7:51 AM
किशनगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शुक्रवार संध्या उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक विक्षिप्त व्यक्ति डाउन महानंदा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर चढ़ कर पागलों जैसी हरकतें करने लगा.
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने उसे इंजन से नीचे उतारने का भरपूर प्रयास किया परंतु विक्षिप्त व्यक्ति के आक्रोशित रूप को देख कर कर्मी भी भयभीत हो गये. लगभग आधे घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने किसी तरह विक्षिप्त व्यक्ति को अपने कब्जे में कर लिया व उसे ट्रेन के इंजन से नीचे उतारने में सफल हो गये.
घटना के पश्चात आरपीएफ कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए विक्षिप्त व्यक्ति को थाने ले गये और उसे समुचित सुविधा उपलब्ध कराते हुए उसकी उचित देखभाल में भी जुट गये. इस दौरान महानंदा एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे तक स्थानीय रेेलवे स्टेशन पर रूकी रही तथा यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा.

Next Article

Exit mobile version