ठेंगा दिखा रहे शराबी

शराबबंदी के कारण बिहार में शराब की बिक्री व पीने पर लगी रोक के कारण बिहार के आदतन शराबी शराब पीने के लिए नेपाल का रूख कर रहे हैं. नेपाल से आधे घंटे में शराब पीकर बिहार सीमा में लौट आते हैं शराब के आदी. फुलवड़िया : सरकार ने पिछले एक अप्रैल से शराबबंदी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 7:52 AM
शराबबंदी के कारण बिहार में शराब की बिक्री व पीने पर लगी रोक के कारण बिहार के आदतन शराबी शराब पीने के लिए नेपाल का रूख कर रहे हैं. नेपाल से आधे घंटे में शराब पीकर बिहार सीमा में लौट आते हैं शराब के आदी.
फुलवड़िया : सरकार ने पिछले एक अप्रैल से शराबबंदी पर पूर्ण रोक लगा दी है. पुलिस इस अभियान कोसफल बनाने के लिए जगह-जगह पर लगातार छापामारी कर रही है. दूसरी ओर बिहार के शराबियों ने प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए नेपाल को नया ठिकाना बनाया है. प्रखंड के टेढ़ागाछ एवं फतेहपुर होते हुए नेपाल सीमा पर स्थित होटल, ढाबा और बियर बारो में जाम से जाम टकरा रहे है.
बिहार और नेपाल के सटे जोगबनी, रंगेली, जनता, विराटनगर आदि भारतीय सीमा से महज 5 से 30 किलोमीटर के दायरे आते हैं, जहां लोग महज 30 मिनट में पहुंच जाते हैं और आराम से शराब पीकर वापस चले आते हैं, जिस कारण शारब के ठिकानों पर जमघट लगी रहती है. हर दिन 100 से 200 की संख्या में शराबी नेपाल पहुंच कर जाम छलका रहे हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी से जहा पड़ोसी देश नेपाल के मयखाने गुलजार हो रहे हैं.
वहीं शराब के आदी लोग नेपाल जाकर देसी और व विदेशी शराब का लुत्फ उठाने में लगे हैं. शाम ढलते ही जाम पसंद लोगों का आवगन सीमा के उस पार जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता रहता है. शराब के शौकीन खुली सीमा का लाभ उठा करा आसानी से छोटे-बड़े वाहनों व पैदल चले आते है और मस्त होकर वापस लौट आते हैं.
शराब तस्करी की बात भी सामने आ रही है. नेपाल से चोरी छिपे शराब तस्करी की बात सामने आ रही है. गौरतलब है की जहां शराब के शौकीन ऊंची कीमत पर भी शराब खरीदने को तैयार है, जिससे तस्कर गिरोह भारी मुनाफा कमाने के लिए शराब के तस्करी का कारोबार शुरू कर दिया है. बताते चलें कि हाल में ही बंगाल से बालू लदा ट्रक से शराब की बोतलें जब्त गयी थी. इतना ही नहीं तस्कर टिफिन और झोलों में शराब भर कर उसे ले आते हैं इस काम के बदले में उन्हें मोटी रकम मिल जा रही है.
नेपाल में ग्राहकों में वृद्धि
बिहार-नेपाल की सीमा पार करते ही कुछ 500 से 800 मीटर के बीच मयखाने दिख जायेंगे जो पूर्व से स्थित है. बिहार में शराबबंदी के बाद वहां सभी दुकानें पहले की अपेक्षा अभी ज्यादा चल रही है.

Next Article

Exit mobile version