तापमान पर भारी पड़ा मतदान
किशनगंज : सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के करीब एक घंटे पहले से ही उत्साही मतदाताओं की टोली कतारबद्ध हो गयी थी. खासकर चुनाव को ले महिला मतदाताओं का भी उत्साह देखते ही बनता था. किशनगंज प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं में सबसे पहले मतदान करने की होड़ लगी रही. दिन चढ़ते ही […]
किशनगंज : सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के करीब एक घंटे पहले से ही उत्साही मतदाताओं की टोली कतारबद्ध हो गयी थी. खासकर चुनाव को ले महिला मतदाताओं का भी उत्साह देखते ही बनता था. किशनगंज प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं में सबसे पहले मतदान करने की होड़ लगी रही.
दिन चढ़ते ही सूर्य देवता रूप धारण करते ही कतार पर खड़े मतदाता छांव की तलाश करने लगे. हालांकि मतदाता छाता ले कतार पर डटे रहे. दोपहर में बढ़ते तापमान ने मतदान की गति धीमा जरूर कर दी थी. भरी दोपहरिया में बूथों पर मतदाता जमे थे. हालांकि दोपहर के बाद पुन: बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई. शाम होते-होते काफी लंबी कतार देखी गई.