आधी आबादी ने बढ़-चढ़ कर किया मतदान : डीएम

महिलाओं ने पुरुषों कोे पीछे छोड़ते हुए 80.49 फीसदी महिलाओं ने वोट किया जबकि पुरुषों का मत प्रतिशत 77.62 फीसदी ही रहा किशनगंज : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 के तहत प्रथम चरण में गत रविवार को किशनगंज प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. सोमवार को जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 5:21 AM

महिलाओं ने पुरुषों कोे पीछे छोड़ते हुए 80.49 फीसदी महिलाओं ने वोट किया जबकि पुरुषों का मत प्रतिशत 77.62 फीसदी ही रहा

किशनगंज : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 के तहत प्रथम चरण में गत रविवार को किशनगंज प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. सोमवार को जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि किशनगंज प्रखंड में 79.03 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि मतदान करने में महिलाओं ने पुरुषों कोे पीछे छोड़ते हुए 80.49 फीसदी महिलाओं ने वोट किया जबकि पुरुषों का मत प्रतिशत 77.62 फीसदी ही रहा.
डीएम श्री दीक्षित ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी या विधि व्यवस्था भंग होने की शिकायत नहीं मिली है. स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से किशनगंज प्रखंड में लगभग 80 फीसदी वोटिंग प्रतिशत से उत्साहित डीएम ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से छह चरणों में होने वाले बांकी बचे प्रखंड में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ज्ञात हो कि आगामी 28 अप्रैल को दूसरे चरण में कोचाधामन प्रखंड में मतदान होगा.

Next Article

Exit mobile version