22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

223 घर जले, दमकल ने बुझायी आग

अगलगी . खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिनगारी से लगी आग, लाखों का नुकसान किशनगंज जिला व निकटवर्ती पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर भीषण अगलगी की घटना में सैकड़ों घर जल गये. तेज पछुआ हवा ने ग्रामीणों के आग बुझाने के सारे प्रयास विफल कर दिये. बाद में दमकल ने आकर िकसी तरह […]

अगलगी . खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिनगारी से लगी आग, लाखों का नुकसान

किशनगंज जिला व निकटवर्ती पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर भीषण अगलगी की घटना में सैकड़ों घर जल गये. तेज पछुआ हवा ने ग्रामीणों के आग बुझाने के सारे प्रयास विफल कर दिये. बाद में दमकल ने आकर िकसी तरह आग पर काबू पाया.
लोधन गांव में 200 से घर जले
किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र स्थित लोधन गांव में सोमवार दोपहर खाना बनाने के क्रम में निकली एक छोटी सी चिनगारी ने देखते ही देखते 200 से अधिक घरों का राख कर दिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने निजी प्रयासों से आग को काबू में लाने का भरपूर प्रयास किया परंतु तेज पछिया हवा के कारण आग बुझाने के बजाय लगातार फैलती ही गयी. अंतत: पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के साथ-साथ शहर से घटना स्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया. परंतु तब तक स्थानीय लोगों की लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर स्वाहा हो चुकी थी.
तीन घर जले
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, देर शाम प्रखंड के धनगढ़ा पंचायत के गोरूमारा गांव में अचानक आग लग गयी. लोगों से सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ अग्निशमक लेकर घटना स्थल पर पहुंचे, जिससे जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. इस अगलगी में तीन परिवार का चार घर खाक हो गये.
टेढ़ागाछ के लोधाबाड़ी गांव में 10 घर जले
फुलबड़िया प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के धबेली पंचायत के लोधाबाड़ी गांव में अयूब अमीन अफजल के घर में आग लगने से 10 घर जलकर राख हो गये. इसकी सूचना टेढ़ागाछ थाना प्रभारी सुभाष कुमार मंडल को दी गयी गयी. श्री मंडल पुलिस बल तथा फायर ब्रिगेड के साथ वहां पहुंचे. इससे पहले से धबैली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो नजामदीन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वहां पहुंच आग बुझाने में मदद की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें