मतदान 28 को, प्रशासनिक तैयारी पूरी

कोचाधामन : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 अप्रैल को कोचाधामन प्रखंड के 24 पंचायतों में होनेवाले मतदान को लेकर जहां सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार संध्या चुनाव प्रचार थम गया. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रात: आठ बजे से उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 1:50 AM

कोचाधामन : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 अप्रैल को कोचाधामन प्रखंड के 24 पंचायतों में होनेवाले मतदान को लेकर जहां सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार संध्या चुनाव प्रचार थम गया. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रात: आठ बजे से उच्च विद्यालय सोंथा परिसर में नियुक्त मतदान कर्मी को नियुक्ति पत्र, यात्रा भत्ता, मतदान सामग्री आदि दी जा रही है. प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर कुल 346 बूथों के लिए 122 दंडाधिकारी 1384 मतदान कर्मी सहित 10 प्रतिशत सुरक्षित मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 314 मतदान केंद्र को संवेदनशील एवं 32 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है.