कोचाधामन में मतदान कल
पंचायत चुनाव . मंगलवार को प्रचार थमा, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने […]
पंचायत चुनाव . मंगलवार को प्रचार थमा, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को कटिबद्ध है.
किशनगंज : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 के अंतर्गत आगामी 28 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार संध्या 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया. दूसरे चरण में कोचाधामन प्रखंड के 24 पंचायतों में गुरूवार को मतदान होगा. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने गुरुवार को कहा कि जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को कटिबद्ध है.
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के सभी 24 पंचायतों में कुल 170079 मतदाता है, जिसमें 91352 पुरुष एवं 78724 महिला मतदाता है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके इसके लिए प्रखंड में 11 सहायक मतदान केंद्र है. प्रखंड में कुल 346 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य 3, पंचायत समिति सदस्य के 34, ग्राम पंचायत मुखिया के 24, सरपंच के 24, वार्ड सदस्य के 335 एवं पंच के 335 पद सृजित है.
डीएम श्री दीक्षित ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में एक मॉडल मतदान केंद्र बनाये जायेंगे एवं एक मतदान केंद्र का लाइव वेब कास्टिंग किया जायेगा. कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दूसरे चरण के मतदान में कोचाधामन पंचायत के बूथ नंबर 93 मध्य विद्यालय कोचाधामन(उत्तर भाग) मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है एवं मॉडल मतदान केंद्र से ही लाइव वेब कास्टिंग की जायेगी. मॉडल मतदान केंद्र को विशेष रूप से सजाया जायेगा. सभी सुविधाओं से सुसज्जित मॉडल मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी मतदान कर्मी महिला होगी.
सभी पदों के लिए अलग रंग का मत पत्र
पंचायत एवं ग्राम कचहरी निर्वाचन हेतु विभिन्न पदों के लिए क्रीम एवं बॉव सफेद रंग के कागज पर अलग अलग रंगों का मत पत्र मुद्रण कराया गया है. जिला परिषद सदस्य पद का मत पत लाल रंग, पंचायत समिति सदस्य का मत पत्र नीला रंग, मुखिया पद का मत पत्र हरा रंग, ग्राम पंचायत सदस्य का मत पत्र काला रंग, ग्राम कचहरी सरपंच का मत पत्र कत्थई रंग एवं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए मत पत्र पीले रंग के कागज में काला रंग से मुद्रित किया गया है.