profilePicture

एक ट्वीट से इंटरसिटी का हुआ कायाकल्प

ठाकुरगंज : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से कोई सारोकार नहीं रखने वाली कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस का चेहरा बदल गया है. डब्बे साफ सुथरे रहने लगे है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 1:52 AM

ठाकुरगंज : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से कोई सारोकार नहीं रखने वाली कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस का चेहरा बदल गया है. डब्बे साफ सुथरे रहने लगे है.

ट्रेन के टॉयलेट के मेंटनेंस में सुधार हुआ है. इंटरसिटी ट्रेन की नलों में अब पानी उपलब्ध रहता है. ट्रेन के रिजर्वेशन वाले पांच डब्बों में अब कोच नंबर डिस्पले लगा दिया गया है. और तो और जहां देश की कई बड़ी ट्रेनों में मोबाइल चार्जिंग सुविधा यात्रियों को नहीं मिलती वहीं इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों को अब मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी मिल रही है.
यह सब संभव हो पाया बस एक ट्वीट से. इस बाबत ठाकुरगंज रेल पैसेंजर एसोसिएशन के सदस्य अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 8 अप्रैल 16 को उन्होंने ट्रेन संख्या 15720 में ठाकुरगंज से किशनगंज की यात्रा के लिए सकेंड क्लास में रिजर्वेशन कराया. टिकट संख्या 78702059, पीएनआर संख्या 6351088170 के जरिये जब वे स्टेशन पर यात्रा के लिए पहुंचे तो उन्हें आवंटित किये गये बॉगी डी1 जिसमें उन्हें यात्रा करनी थी. इसका डिस्पले डिब्बे में नहीं लगा था.
जिस कारण वे डी1 डब्बा खोजते रह गये और ट्रेन छूट गयी. इस पूरे मामले को उन्होंने रेल मंत्री के संज्ञान में लाने के लिए ट्वीट किया तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल के द्वारा यात्री ट्रेनों में दी जा रही सुविधा की पोल खोल दी. जिसका असर यह हुआ कि अब इंटरसिटी एक्सप्रेस के पांच डब्बों पर डी1, डी2, डी3, डी4 एवं डी5 पर डिस्पले बोर्ड लगा दिया गया.कोच के रख रखाव में काफी सुधार की बात उन्होंने कही तथा कहा चार्जिंग प्वाइंट वाला जनरल कोच लगा दिया गया है. जिससे यात्रियों की मोबाइल चार्ज की सुविधा मिल रही है. अब इंटरसिटी का टॉयलेट मेंटनेंस भी ठीक हुआ है. हर कोच का टॉयलेट रोज साफ होता है तथा नलों में पानी उपलब्ध रहता है.

Next Article

Exit mobile version