गिरफ्तार युवक भेजा गया जेल

4.5 लाख रुपये मूल्य के 640 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ था मो शमशेर किशनगंज : 4.5 लाख रुपये मूल्य के 640 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार मो शमशेर पिता स्व अकबर, साकिन पासवान टोला खगड़ा निवासी को स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22, 23 के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 6:32 AM

4.5 लाख रुपये मूल्य के 640 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ था मो शमशेर

किशनगंज : 4.5 लाख रुपये मूल्य के 640 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार मो शमशेर पिता स्व अकबर, साकिन पासवान टोला खगड़ा निवासी को स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22, 23 के तहत देर शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इससे पूर्व एसएसबी 12वीं वाहिनी के सहायक समादेष्टा कुमार सुंदरम के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 146/16 दर्ज कर ली गयी थी. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि आरोपी शमशेर से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर मामले के अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयत्नशील है.
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से बरामद अफीम को फॉरेंसिक जांच के लिए पटना व कोलकाता भेज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सूबे में शराबबंदी के बाद मादक पदार्थों के खेप की बरामदगी से पुलिस चौकन्नी हो गयी है तथा पश्चिम बंगाल व नेपाल से सटे इलाकों में गश्त तेज कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version