टेढ़ागाछ में 72.12 प्रतिशत पड़े मत

पंचायत चुनाव. तीसरे चरण के दौरान टेढ़ागाछ में कड़ी सुरक्षा के बीच डाले गये वोट अमूमन हर बूथ पर दिखी महिलाओं की लंबी कतार छिटपुट घटनाओं को शांतपूर्वक पड़े वोट कंट्रोल रूम से भी रखी जा रही थी नजर शांतिपूर्ण मतदान के बाद प्रशासनिक अधिकािरयों ने ली राहत की सांस हल्की धूप व हवाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 5:12 AM

पंचायत चुनाव. तीसरे चरण के दौरान टेढ़ागाछ में कड़ी सुरक्षा के बीच डाले गये वोट

अमूमन हर बूथ पर दिखी महिलाओं की लंबी कतार
छिटपुट घटनाओं को शांतपूर्वक पड़े वोट
कंट्रोल रूम से भी रखी जा रही थी नजर
शांतिपूर्ण मतदान के बाद प्रशासनिक अधिकािरयों ने ली राहत की सांस
हल्की धूप व हवाओं के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में
टेढ़ागाछ प्रखंड : में जमकर हुआ मतदान है. 30 पंचायतों में मामूली कहासुनी को छोड़ आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. तकरीबन 72.12 प्रतिशत वोट पड़े. इसके साथ ही प्रखंड में सभी पदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया. हालांकि लगातार भीषण गरमी के बावजूद सोमवार को मौसम काफी सुहाना था. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे.
सात बजते-बजते अधिकतर मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई. गरमी की आशंका को देखते हुए कई जगह तिरपाल भी लगाये थे. इस दौरान महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में बढ़-चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version