एएमयू सेंटर के कार्यवाहक निदेशक पर हत्या मामले की सूचना से सनसनी

कार्यवाहक डायरेक्टर के पद पर तैनात डाॅ सज्जाद के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में दर्ज है मामला किशनगंज : स्थानीय एएमयू सेंटर में कार्यवाहक डायरेक्टर के पद पर तैनात डाॅ सज्जाद के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में हत्या का मामला चलने की जानकारी स्थानीय एएमयू सेंटर में पठन पाठन कर रहे छात्र-छात्राओं को मिलते ही उनके बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 5:04 AM

कार्यवाहक डायरेक्टर के पद पर तैनात डाॅ सज्जाद के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में दर्ज है मामला

किशनगंज : स्थानीय एएमयू सेंटर में कार्यवाहक डायरेक्टर के पद पर तैनात डाॅ सज्जाद के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में हत्या का मामला चलने की जानकारी स्थानीय एएमयू सेंटर में पठन पाठन कर रहे छात्र-छात्राओं को मिलते ही उनके बीच सनसनी फैल गयी. जबकि शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. डाॅ सज्जाद के खिलाफ यह आरोप स्थानीय एएमयू सेंटर में बतौर शिक्षिका कार्य कर चुकी डाॅ रिजवाना ने लगाया है. डाॅ रिजवाना ने एएमयू कुलपति जमीरूद्दीन शाह से मामले की शिकायत कर डाॅ सज्जाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है तथा अपने शिकायत की प्रतिलिपि एएमयू एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों के पास भी भेज दी है.
डाॅ रिजवाना का कहना है कि एएमयू में पदस्थापना के वक्त डाॅ सज्जाद ने इस तथ्य को छिपा लिया था. इस संबंध में पूछे जाने पर डाॅ सज्जाद ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि गत वर्ष किशनगंज एएमयू सेंटर में हंगामे के पश्चात तत्कालीन डायरेक्टर को हटा कर एएमयू प्रशासन ने उन्हें डायरेक्टर बना कर किशनगंज सेंटर भेजा था. उस वक्त मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने जांचोपरांत किशनगंज एएमयू सेंटर में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात कर डाॅ रिजवाना को निलंबित कर दिया था.
उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि डाॅ रिजवाना निलंबन के पश्चात उनके खिलाफ साजिश कर उन्हें बदनाम करने की चेष्टा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version