शिकायत की जांच करने पहुंचे बीडीओ

छत्तरगाछ (किशनगंज) : पंचायत चुनाव 2016 के तहत वार्ड विखंडीकरण के दौरान ग्राम पंचायत बुढ़नई स्थित वार्ड संख्या 9 एवं 10 में घोर अनियमितता राजस्व कर्मचारी शहजाद हुसैन के द्वारा बरती गयी थी. जब इसकी जानकारी मतदाताओं को मिली, तब तक काफी देर हो चुकी थी. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि भी बीत चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 6:14 AM

छत्तरगाछ (किशनगंज) : पंचायत चुनाव 2016 के तहत वार्ड विखंडीकरण के दौरान ग्राम पंचायत बुढ़नई स्थित वार्ड संख्या 9 एवं 10 में घोर अनियमितता राजस्व कर्मचारी शहजाद हुसैन के द्वारा बरती गयी थी. जब इसकी जानकारी मतदाताओं को मिली, तब तक काफी देर हो चुकी थी. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि भी बीत चुकी थी.

परंतु मतदाताओं ने हार नहीं मानी. मतदाता मंसूर आलम, मो मुजफ्फर हुसैन सहित अन्य 19 मतदाताओं ने 10 मार्च को जिलाधिकारी को एक आवेदन के हवाले से शिकायत की थी. इसी के आलोक में बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने बुधवार को ग्राम पंचायत बुढ़नई स्थित वार्ड संख्या 9 एवं 10 में पहुंच कर लोगों से पूछताछ की तथा सभी तथ्यों को सत्य पाया.

ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव के तहत बुढ़नई पंचायत में वार्ड विखंडीकरण के दौरान वार्ड नंबर 9 के नौ मतदाताओं का वार्ड 11 तथा वार्ड 10 के 10 मतदाताओं वार्ड नौं में चला गया था. मतदाता मो मंसूर आलम, मो मुजफ्फर हुसैन आदि का कहना है कि विखंडीकरण के दौरान राजस्व कर्मचारी मनमानी ढंग से वार्ड का विखंडीकरण कर दिया था.

जिसका हमें कोई जानकारी नहीं थी. मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने बताया कि वार्ड परिवर्तन से संबंधित परिवार पत्र के जांच के क्रम में परिवाद पत्र की गयी शिकायत को सही पाया गया है. जिसकी स्थलीय जांच प्रतिवेदन में जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी किशनगंज को समर्पित कर दूंगा. फिलहाल राजस्व कर्मचारी शहजाद हुसैन को इस संदर्भ में स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Next Article

Exit mobile version