सामाजिक दायित्व बखूबी निभा रहा वेलफेयर ट्रस्ट

बालाजी वेलफेयर ट्रस्ट गरीब महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर किशनगंज : बालाजी वेलफेयर ट्रस्ट जो 2004 से संचालित हो रही है़ ट्रस्ट द्वारा इन क्षेत्रों में मुख्य रूप से चलाया जा रहा है़ बालाजी वेलफेयर स्कूल, बालाजी कंप्यूटर सेंटर, बालाजी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र तथा बालाजी सांस्कृतिक मंच ट्रस्ट को सभी सदस्यों द्वारा मिल कर चलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 5:31 AM

बालाजी वेलफेयर ट्रस्ट गरीब महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर

किशनगंज : बालाजी वेलफेयर ट्रस्ट जो 2004 से संचालित हो रही है़ ट्रस्ट द्वारा इन क्षेत्रों में मुख्य रूप से चलाया जा रहा है़ बालाजी वेलफेयर स्कूल, बालाजी कंप्यूटर सेंटर, बालाजी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र तथा बालाजी सांस्कृतिक मंच ट्रस्ट को सभी सदस्यों द्वारा मिल कर चलाया जाता है़ किसी भी बाहरी चंदे का सहयोग ट्रस्ट द्वारा नहीं लिया जाता है़ किसी भी आपदाओं में भी ट्रस्ट अपनी ओर से भरपुर मदद करती है तथा

अग्रेतर होकर कार्य करती है़ ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने शिरकत की़ वहीं जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम तथा ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चों के लिए चलाये जा रहे सारे क्षेत्रों में र्का की खूब सराहना की़ वहीं जिला पदाधिकारी ने कहा कि ट्रस्ट के स्वच्छता अभियान तथा मद्य निषेध जैसे कार्यक्रमों में भी सक्रिय होना चाहिए़ गरीब बच्चों जो कूड़ा चूनते तथा जिन बच्चों की आर्थिक हालात ठीक नहीं होती उसे अपने स्कूल में मुफ्त पढ़ाते हैं तथा ऐसे बच्चे जिनके माता पिता सक्षम नहीं होते उन्हें शहर के अच्छे विद्यालयों में भी नामांकन कराते है़ं

बालाजी वेलफेयर के अध्यक्ष शंकर माहेश्वरी, सचिव मिक्की साहा तथा सदस्य आकाश सरावगी, प्रकाश बोथरा, उत्तम मितल, राहुल बोथरा, ललित अग्रवाल एवं नवीन बाफना ने मिल कर शहर के अच्छे कार्यों में ट्रस्ट द्वारा मदद की जाती है़ अपने व्यवसाय से समय निकाल कर ट्रस्ट के कार्यों में भी वक्त बीताते है़ं

Next Article

Exit mobile version