ठाकुरगंज में वज्रपात से बालक की मौत

प्राकृितक आपदा. िकशनगंज में आयी बािरश व वज्रपात ने आंशिक नुकसान पहुंचाया ठनका से हुई मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया़ अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने उसके परिवार को केंद्र सरकार से मिलने वाली आपदा सहायता राशि प्रदान की़ उन्होंने औपचारिकता पूरी कर मृतक बच्चे के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 5:23 AM

प्राकृितक आपदा. िकशनगंज में आयी बािरश व वज्रपात ने आंशिक नुकसान पहुंचाया

ठनका से हुई मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया़ अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने उसके परिवार को केंद्र सरकार से मिलने वाली आपदा सहायता राशि प्रदान की़ उन्होंने औपचारिकता पूरी कर मृतक बच्चे के पिता को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया़
घायलों में 10 वर्षीय अंशु कुमार कृष्णापुरी मोहल्या वार्ड नंबर बारह एवं पांच वर्षीय मो शरीफ मुंशीभीठा का निवासी है़
पाठामारी : शनिवार दोपहर ठाकुरगंज में हुई बारिश व वज्रपात से एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई़ वहीं दो अन्य बच्चे भी घायल हो गए़ मृत 14 वर्षीय बालक अरविंद यादव, रूपेश यादव का पुत्र है़ घायलों में 10 वर्षीय अंशु कुमार कृष्णापुरी मोहल्या वार्ड नंबर बारह एवं पांच वर्षीय मो शरीफ मुंशीभीठा का निवासी है़
ठनका से हुई मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया़ घटना की सूचना मिलते ही सीओ मो इस्माइल ने पीएचसी पहुंच पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है़ एसडीओ मो शफीक आलम ने घटना की जानकारी के बाद यथाशीघ्र ही पीड़ित परिवार को राहत के तौर पर आपदा मद से चार लाख की सहायता राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया है़
मृतक बच्चे के पिता को मिली सहायता राशि
कशनगंज ़ शनिवार को जिले के ठाकुरगंज में ठनका गिरने से हुए 14 साल के बच्चे की मौत के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने उसके परिवार को केंद्र सरकार से मिलने वाली आपदा सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने औपचारिकता पूरी कर मृतक बच्चे के पिता को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया़

Next Article

Exit mobile version