23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के पदाधिकारियों का िकया गया मनोनयन

जदयू प्रखंड कमेटी किशनगंज के नवमनोनीत पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड पदाधिकारियों की घोषणा कबीर भवन में की गयी़ किशनगंज : जदयू प्रखंड कमेटी किशनगंज के नवमनोनीत पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड पदाधिकारियों की घोषणा कबीर भवन किशनगंज में की गयी़ काजीश आलम को चकला पंचायत, उबेदुर रहमान को सिंघिया कुलामनी, मो खलील को टेउसा, रेहाना खातुन […]

जदयू प्रखंड कमेटी किशनगंज के नवमनोनीत पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड पदाधिकारियों की घोषणा कबीर भवन में की गयी़

किशनगंज : जदयू प्रखंड कमेटी किशनगंज के नवमनोनीत पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड पदाधिकारियों की घोषणा कबीर भवन किशनगंज में की गयी़ काजीश आलम को चकला पंचायत, उबेदुर रहमान को सिंघिया कुलामनी, मो खलील को टेउसा, रेहाना खातुन को महीनगांव, हाजी मो एजाज आलम को दौला, रूहुल अमीन को पिछला, लगन राम को गाछपाड़ा, अब्दुल हक को तालुका मोतीहारा, मोफीज आलम को बेलवा, हबीबुर्रहमान को हालामला,
अब्दुल लतीफ को प्रखंड कोषाध्यक्ष, मो अबसार आलम को प्रखंड उपाध्यक्ष, अल्फाज आलम को प्रखंड उपाध्यक्ष, अतेबुर रहमान छोटू को प्रखंड महासचिव, मंजर आलम को प्रखंड महासचिव, मो इस्माइल को प्रखंड महासचिव पदों पर मनोनीत किया गया़ कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम,जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, जिला प्रवक्ता कमाल अंजुम, किशनगंज जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो सुफियान ने मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दी़
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री के सात निश्चयों पर विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने संगठन को पंचायत स्तर तक और प्रबल, धारदार बनाने पर विशेष बल दिया़ इस दौरान मुख्य रूप से जदयू जिला महासचिव रियाज अहमद, तनवीर अली,सहना बेगम, बेगम खातुन इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें