संबंधित चुनाव पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ एफआइआर दर्ज
दिघलबैंक : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के सतकौआ चपड़ाटोला गांव के समीप रविवार सुबह सड़क किनारे पड़े जिप सदस्य प्रत्याशी के बैलेट पेपर की अधकटी के कुछ बंडल पड़े मिले़ मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोग व विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ गयी़ इसकी सूचना फोन पर जिलाधिकारी को दी गयी. डीएम के आदेश पर बीडीओ नर्मदेश्वर झा, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे़ अधिकारियों को देख लोगों ने जम कर हंगामा किया और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे़
िकशनगंज : मतपत्र की…
लोगों ने अधिकारियों को घंटों घेरे रखा़
बैलेट पेपर की अधकट्टी को ग्रामीणों ने बांस से बैरीकेट कर दिया व चुनाव में किसी एक प्रत्याशी को फायदा दिलाने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे़ मामला बिगड़ता देख इस बात की सूचना जिले के आलाधिकारी व निकटतम थाना को दी गयी़ सूचना मिलते ही एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी वाला घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे़
धीरे-धीरे स्थल पर सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी़ हालात को देखते हुए कोढोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार व गंधर्वडांगा थाना की पुलिस पहुंच कर लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थी़ एसडीओ मो शफीक ने कहा कि मामला पंचायत चुनाव से जुड़ा है. इसकी जांच होगी़ जांच में जो भी कर्मी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी़ बहुत समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए व उस अधकट्टी बैलेट पेपर को जांच के लिए प्रखंड कार्यालय लाया गया़
लोगों को समझाते एसडीओ व एसडीपीओ, जमीन पर पड़ी बैलेट पेपर की अधकट्टी.
जांच के बाद एसडीओ मो शफीक ने कहा कि सड़क किनारे पड़ा मिला बैलेट पेपर का अधकट्टी का क्रमांक संख्या 3291 से 3710 तक बूथ संख्या 8 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 दुर्गापुर सिंघीमारी पर दिया गया था़ इसमें से कुल 360 अधकट्टी सड़क किनारे पाया गया़ उन्होंने कहा कि तत्काल कार्रवाई करते हुए बूथ संख्या 8 के पीठासीन अधिकारी
दुर्गापुर सिंघीमारी बूथ..
.
चंद्र किशोर किस्कु सहित पी 1, पी 2, पी 3 सहित उस बूथ पर सात स्थानीय पोलिंग एजेंट पर एफआइआर दर्ज किया जा रहा है़ उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि इस मामले में जो भी लोग जुड़े हो उन पर कार्रवाई होगी़ एसडीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि चुनाव कर्मी की ओर से लापरवाही बरती गयी है या पोलिंग एजेंट की ओर से उस अधकट्टी को छुपाया गया है़ दो दिन बाद इसको सड़क किनारे फेंक दिया गया़ इसके कारण लोग आक्रोशित हो गये़
श्री शफीक ने कहा कि चुनाव की समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी की ओर से सभी अधकट्टी परचा को लिफाफा में डाल कर सील कर दिया जाता है़ इसको मतदान पेटी सहित वज्र गृह में रख दिया जाता है़ अब तो 21 मई को पता चलेगा कि जिस बूथ की यह अधकट्टी मिली है उस पीठासीन अधिकारी ने अपने द्वारा दिये दस्तावेज में रखा है कि नहीं. यह जांच का विषय है़