लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई: डीएम

किशनगंज : शहर में विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए करीब 1 वर्ष पूर्व गोदरेज कंपनी ने डुमरिया राम कृष्ण मिशन आश्रम के बगल में ट्रांसफार्मर लगाया था़ जिस जगह ट्रांसफार्मर लगाया गया वहां गड्ढा था़ कुछ समय बाद ही ट्रांसफार्मर के बगल में पीसीसी सड़क बन गया़ बगल में सड़क बनने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 5:59 AM

किशनगंज : शहर में विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए करीब 1 वर्ष पूर्व गोदरेज कंपनी ने डुमरिया राम कृष्ण मिशन आश्रम के बगल में ट्रांसफार्मर लगाया था़ जिस जगह ट्रांसफार्मर लगाया गया वहां गड्ढा था़ कुछ समय बाद ही ट्रांसफार्मर के बगल में पीसीसी सड़क बन गया़ बगल में सड़क बनने के कारण ट्रांसफार्मर सड़क से मात्र 6 फीट उपर है़ जबकि ट्रांसफार्मर का फ्यूज बॉक्स सड़क से बिल्कुल सटा हुआ है़

ट्रांसफार्मर लगने के कुछ महीने बाद ही कुछ गड़बड़ी होने पर विद्युत विभाग के मिस्त्री फ्यूज बॉक्स खोल कर ठीक किया़ परंतु बॉक्स का ढक्कन खुला छोड़ दिया़ एक तो फ्यूज बॉक्स बिल्कुल जमीन में सटा होना दूसरा खुला रहने के कारण खतरा और बढ़ गया़ डुमरिया वार्ड संख्या 30 के वार्ड पार्षद दीपाली सिंह ने कहा कि बॉक्स का काफी नीचे रहने एवं फयूज बॉक्स का ढक्कन खुला रहने को लेकर तीन बार आवेदन दिया परंतु विद्युत विभागीय पदाधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगी़