आज 1761 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

किशनगंज : पांचवे चरण का मतदान आज पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जाएगा़ स्वच्छ मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ चुनाव में जिला परिषद सदस्य की तीन सीटों सहित सभी बीस पंचायत के कुल 518 पदों के लिए वोट डाले जायेंगे़ जिसके लिए 1761 उम्मीदवार मैदान में है़ प्रशासन शांितपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:01 AM

किशनगंज : पांचवे चरण का मतदान आज पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जाएगा़ स्वच्छ मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ चुनाव में जिला परिषद सदस्य की तीन सीटों सहित सभी बीस पंचायत के कुल 518 पदों के लिए वोट डाले जायेंगे़ जिसके लिए 1761 उम्मीदवार मैदान में है़ प्रशासन शांितपूर्ण चुनाव कराने के िलए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है़ ़ प्रखंड क्षेत्र की कुल 133191 मतदाता 277 मतदान केंद्रों पर अपना अपना मत डालेंगे़

जिन पदों के लिए वोट डाले जायेंगे उसमें बहादुरगंज के 3 जिला परिषद सदस्य, 20 मुखिया, 20 सरपंच, 27 पंसस, 274 पंचायत वार्ड सदस्य एवं 274 पंच सदस्य शामिल है़ बताते चले कि अलग अलग पंचायतों से वार्ड मेंबर व पंच मेंबर के कुल 100 पदों पर निर्विरोध रूप से चुनाव संपन्न हो चुका है़
पंच सदस्य के 87 तथा वार्ड सदस्य के 13 उम्मीदवार शामिल है़

Next Article

Exit mobile version