भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका नीतीश का पुतला
किशनगंज : शहर की हृदय स्थली गांधी चौक में भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला फूंका़ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौतम पोद्दार ने बताया कि गया में एमएलसी के पुत्र द्वारा खुलेआम हत्या तथा जंगलराज के आगाज के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया़ बिहार में बढती अपराधिक […]
किशनगंज : शहर की हृदय स्थली गांधी चौक में भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला फूंका़ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौतम पोद्दार ने बताया कि गया में एमएलसी के पुत्र द्वारा खुलेआम हत्या तथा जंगलराज के आगाज के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया़ बिहार में बढती अपराधिक मामलों को नजअंदाज किया जा रहा है़
दिन दहाड़े मासुम युवक की गोली मार कर हत्या करना घोर निंदनीय है़ राजनीित में अपाधियों की कोई जगह नहीं है़ जनता ने प्रतिनिधियों को अपने जीवन स्तर को उंचा करने के िलए चुना है ना िक गोली खाने के लिए़ िबंदी यादव जैसे नेताओं को पार्टी में रखकर नीतीश कुमार सुशासन की बात नहीं कर सकते हैं़ उन्हें अभी देश भ्रमण छोड़कर राज्य की चिंता करनी चािहए़