बच्चे की गयी जान

दुर्घटना. अिनयंत्रित रोलर ने मारी ठोकर छत्तरगाछ : मंगलवार शाम को छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र अंतर्गत सतवोलिया गांव निवासी मो अब्दुल जब्बार उर्फ जवादुल हक का आठ वर्षीय पुत्र मो बेलाल के एक अनियंत्रित रोलर की चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ जिससे उसके परिजनों सहित गांव में शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 6:32 AM

दुर्घटना. अिनयंत्रित रोलर ने मारी ठोकर

छत्तरगाछ : मंगलवार शाम को छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र अंतर्गत सतवोलिया गांव निवासी मो अब्दुल जब्बार उर्फ जवादुल हक का आठ वर्षीय पुत्र मो बेलाल के एक अनियंत्रित रोलर की चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ जिससे उसके परिजनों सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के भोटाथाना पंचायत स्थित सतबोलिया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है़ ग्रामीणों के मुताबिक रोलर निर्माणधीन सड़क में कार्य कर गांव की ओर आ रहा था़
गांव के बीचो बीच एक छोटी गली से रोलर चालक द्वारा ले जाया जा रहा था़ सड़क किनारे मृतक बेलाल खड़ा था़ पश्चिम की दिशा से आ रहे रोलर को उत्तर की ओर मुड़ना था़ परंतु रोलर चालक अनियंत्रित रोलर को नियंत्रया में न ला सका तथा सीधा सामने पक्के की मकान के दिवार से सटे बेलाल को ठोकर मार दी़ रोलर की चपेट में आने से बेलाल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ इधर आक्रोशित ग्रामीणों को निवर्तमान मुखिया रईफुद्दीन तथा पूर्व मुखिया मरगुब आलम ने समझा बुझा कर शांत कराया़ इधर सूचना पाकर पोठिया बीडीओ संदीप कुमार पांडे, एएसआई अमित कुमार राय बल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर रोलर चालक को अपने कब्जे में ले लिया़ मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने मृतक के परिजनों से कहा कि मृतक बच्चे केा माता पिता को राष्ट्रीय पारिवारिक योजना अंतर्गत 20 हजार रूपये का प्रावधान है जो उनके परिजनों को अवश्य मिलेगा़ इधर मृतक बेलाल के पिता अब्दुल जब्बार तथा माता बेबी बेगम का अपने लाडले की मौत की गम में रो रो कर बुरा हाल है़ बताया जाता है कि अब्दुल जब्बार का दो पुत्र है जिसमें मृतक बेलाल बड़ा बेटा है़ इधर बेलाल की दर्दनाक मौत से गांव में शोक की लहर व्याप्त है़

Next Article

Exit mobile version