नाबालिग के अपहरण में प्राथमिकी
ठाकुरगंज : नाबालिग के अपहरण मामले में अपहृता के पिता के आवेदन पर ठाकुरगंज पुलिस ने पूरे मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया है़ बताते चले कि मंगलवार की मध्य रात्रि नगर की 15 वर्षीय नाबालिग गायब हो गयी थी़ जिस मामले में उसके परिजनों द्वारा तुरंत मामले की […]
ठाकुरगंज : नाबालिग के अपहरण मामले में अपहृता के पिता के आवेदन पर ठाकुरगंज पुलिस ने पूरे मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया है़ बताते चले कि मंगलवार की मध्य रात्रि नगर की 15 वर्षीय नाबालिग गायब हो गयी थी़ जिस मामले में उसके परिजनों द्वारा तुरंत मामले की जानकारी ठाकुरगंज पुलिस को भी दी गयी़ परंतु तब तक अपहरणकर्ता राजा लड़की को लेकर फरार हो
गया़ इस मामले में नाबालिग के पिता बनबारी के आवेदन पर मुख्य आरोपी राजा, उसकी मां मीना, पिता अजीज के अलावे निशादीन, पूरन झा,छोटू यादव के अलावे उस वाहन के चालक कमल पासवान को भी अभियुक्त बनाया गया है़ शहर के एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत उक्त लड़की के साथ कुछ माह पूर्व भी छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया था़ परंतु तब विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस मामले में चुप्पी साध ली गयी थी़
जिसका परिणाम यह हुआ कि एक नाबालिग का अपहरण हो गया़ पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त किये गये वाहन को भी जब्त कर लिया है़ वहीं थाना कांड संख्या 46/16 धारा 363, 366ए, 120 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है़ लड़की के अपहरण के बाद शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है़