व्यवहार न्यायालय में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा आिद शामिल थे़ किशनगंज : सीसीटीवी कैमरे की नजर से व्यवहार न्यायालय के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जायेगी़ जिससे परिंदा भी पर ना मार सके़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश सिंह की अध्यक्षता में न्यायालय […]
जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा आिद शामिल थे़
किशनगंज : सीसीटीवी कैमरे की नजर से व्यवहार न्यायालय के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जायेगी़ जिससे परिंदा भी पर ना मार सके़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश सिंह की अध्यक्षता में न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी़ जिसमें डीएम पंकज दीक्षित, पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी शामिल थे़
बैठक के उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अगुवायी में डीएम एवं एसपी ने व्यवहार न्यायालय परिसर का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया़ डीएम के हवाले से एसडीओ मो शफीक ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के चारों तरफ दिवाल के उपर फैन्सिंग करने का निर्णय लिया गया है़
उन्होंने कहा कि प्रवेश और निकासी के लिए मात्र दो ही मार्ग खुले रहेंगे़ जिसमें से एक गेट सिर्फ न्यायिक दंडाधिकारियों के आने जाने के लिए होगा जबकि दूसरा गेट सामान्य व आम लोगों के लिए होगा़ उन्होंने कहा कि दोनों ही गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे जो मेटल डिटेक्टर से सभी आने जाने वालों की जांच करेंगे़ उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में जितने भी दस्तानवीस है सभी को अवर निबंधन द्वारा परिचय पत्र आवंटित करने का निर्देश दिया गया है़
उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर के अंदर पथ निर्माण के पुराने भवन को तोड़ने का निर्देश भी दिया गया है़ उन्होंने कहा कि कैंपस के अंदर बने अवैध सभी झोपड़ी एवं अवैध ठेला व होटल को हटाने का निर्णय लिया गया है़ उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस जगह कैदी हाजत है उसे हटा कर कैंप के अंदर अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है़ ताकि उस जगह को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किया जा सके़
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश सिंह, डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा, एएसपी अनिल कुमार, डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, डीडीसी रामजी साह, एसडीओ मो शफीक, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, पथ निर्माण विभाग का सहायक अभियंता, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद थे़