आदर्श मतदान केंद्र बना बैरागीझाड़
ठाकुरगंज : पंचायत चुनाव के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के पूर्वी भाग में स्थित सखुआडाली मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है़ सखुआडाली पंचायत में अवस्थित यह विद्यालय हमेशा से अपने साफ सफाई एवं विभिन्न कार्यों को लेकर पूरे जिले में एक आदर्श विद्यालयों में शुमार रहा है़ ठाकुरगंज से विधाननगर जाने […]
ठाकुरगंज : पंचायत चुनाव के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के पूर्वी भाग में स्थित सखुआडाली मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है़ सखुआडाली पंचायत में अवस्थित यह विद्यालय हमेशा से अपने साफ सफाई एवं विभिन्न कार्यों को लेकर पूरे जिले में एक आदर्श विद्यालयों में शुमार रहा है़ ठाकुरगंज से विधाननगर जाने वाले पथ के किनारे अवस्थित इस विद्यालय से चुनाव पक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग भी होगी़