ठाकुरगंज में चुनाव आज
एक लाख 53 हजार 543 मतदाता 318 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ गलगलिया : पंचायत चुनाव के छठे चरण में शनिवार की सुबह 7 बजे से ठाकुरगंज प्रखंड के एक लाख 53 हजार 543 मतदाता 318 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ छठे चरण में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए […]
एक लाख 53 हजार 543 मतदाता 318 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़
गलगलिया : पंचायत चुनाव के छठे चरण में शनिवार की सुबह 7 बजे से ठाकुरगंज प्रखंड के एक लाख 53 हजार 543 मतदाता 318 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ छठे चरण में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड से सटे नेपाल सीमा सील कर दी गयी है़
इंडो- नेपाल सीमा पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जायेगी़ शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला के एडीएम, डीआरडीए निदशेक के अलावे आलाधिकारी के साथ प्रखंड मुख्यालय में कैंप करेंगे़ इसके साथ ही जिला तथा प्रखंड स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष से उच्चाधिकारी सीधे चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे़ कहीं से गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल एक्शन लिया जायेगा़
पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी
पाठामारी़ छठे चरण के पंचायत चुनाव कोलेकर ठाकुरगंज प्रखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बिहार- बंगाल और इंडो – नेपाल से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है़ बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है़ जिला पदाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित ने चुनाव के पूर्व समीक्षा की़ जिन बूथों पर पूर्व में गड़बड़ी हो चुकी है, उन बूथों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. चुनाव में होमगार्ड, चौकीदार, जिला पुलिस, बीएमपी आदि की तैनाती की गयी है़