चुनाव के दौरान िकये गये थे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
पाठामारी : छठे चरण के मतदान के दौरान बूथ पर जवान पूरी तरह से सतर्क रहे़ पर्याप्त चौकसी के कारण ठाकुरगंज प्रखंड पर बनाये गये चेक प्वाइंट पर आने जाने-वाले लोगों की जांच के जांच के लिए जवान तैनात रहे़ पूरे दिन वरीय पदाधिकारियों के वाहन शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए दौड़ते दिखे़ इसके […]
पाठामारी : छठे चरण के मतदान के दौरान बूथ पर जवान पूरी तरह से सतर्क रहे़ पर्याप्त चौकसी के कारण ठाकुरगंज प्रखंड पर बनाये गये चेक प्वाइंट पर आने जाने-वाले लोगों की जांच के जांच के लिए जवान तैनात रहे़ पूरे दिन वरीय पदाधिकारियों के वाहन शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए दौड़ते दिखे़ इसके अलावे गश्ती दल भी एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान कार्य का मुआयना करता दिखा़ खुद अपर समाहर्ता रामजी साह, एएसपी अनिल कुमा सिंह, एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी बाला सहित वरीय पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर पहुंचे कर स्थिति का जायजा लेते रहे़