झमाझम बारिश के बीच जम कर बरसे वोट
पंचायत चुनाव. ठाकुरगंज में 2016 प्रत्यािशयों का भविष्य मतपेटी में बंद सुबह से ही बादलों की आंख मिचौनी के बीच सात बजे शुरू हुए मतदान की शुरूआती दौर धीमी थी़ किन्तु दिन चढ़ने के साथ मतदान में गति पकड़ लिया. मतदान शुरू होने से पूर्व चार बूथों पर मतपेटियां नहीं खुलने की खबर आने पर […]
पंचायत चुनाव. ठाकुरगंज में 2016 प्रत्यािशयों का भविष्य मतपेटी में बंद
सुबह से ही बादलों की आंख मिचौनी के बीच सात बजे शुरू हुए मतदान की शुरूआती दौर धीमी थी़ किन्तु दिन चढ़ने के साथ मतदान में गति पकड़ लिया. मतदान शुरू होने से पूर्व चार बूथों पर मतपेटियां नहीं खुलने की खबर आने पर उन्हें आधा घंटा में दुरूस्त कर लिया गया़
ठाकुरगंज : छठे चरण के मतदान संपन्न होने के साथ ठाकुरगंज प्रखंड के 22 पंचायतों के विभिन्न पदों पर दावेदारी ठोक रहे 2016 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया़ शनिवार को प्रखंड के 318 केंद्रों पर हुए मतदान के शांतिपूर्ण रहने की खबर है़ सुबह से ही बादलों की आंख मिचौली के बीच सात बजे शुरू हुए मतदान की शुरूआती दौर धीमी थी़ किन्तु दिन चढ़ने के साथ मतदान में गति पकड़ लिया.
कुछ दर्जन भर बूथों को छोड़ दिया जाये तो मतदान केंद्रों पर भीड़ न के बराबर थी़
बारिश ने मतदान में डाली खलल
सुबह 9 बजे के लगभग पूरे प्रखंड क्षेत्र में मुसलाधर बारिश ने चुनावी प्रक्रिया पर ब्रेक ही लगा दिया़ एक घंटे तक हुई मुसलाधार बारिश ने उम्मीदवारों के चेहरे की रौनक ही उड़ा दी़ परंतु बरसात बंद होने के बाद मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़ी़ इसके पूर्व चार बूथों पर मतपेटियां नहीं खुलने की खबर आने पर उन्हें आधा घंटा में दुरूस्त कर लिया गया़ शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन के आलाधिकारियों की टीम बूथ टू बूथ दौरा करती रही़
एसडीओ मो शफीक, एएसपी अनिल कुमार, एसडीपीओ कामिनी वाला, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर, अपर समाहर्ता रामजी साह, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज विनोद कुमार, डीसीएलआर नीरज दास, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद एवं डीआरडीए निदेशक भारत भूषण बूथों का निरीक्षण करते दिखे़ वहीं बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गनौर पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, सीडीपीओ शशि कला सिंह, महिला प्रसार पदाधिकारी मंजू मिश्रा, प्रखंड मुख्यालय में बने कंट्रोल कक्ष से संपर्क बनाये हुए थी़ वहीं प्रखंड मुख्यालय में बने हेल्प लाइन सेंटर पर प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिकाओं की तैनाती की गयी थी़