भाजयुमो ने फूंका नीतीश का पुतला

बहादुरगंज में पुनर्मतदान आज बहादुरगंज : निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत पलासमनी व दुर्गापुर पंचायत के छह पंचायतों के उन बूथों पर फिर से मतदान कराया जायेगा. पंच सदस्य पद के लिए जिन वार्ड क्षेत्र में आज पुन: मतदान होंगे उसमें पलासमनी पंचायत के वार्ड नंबर 2, 6, 9, 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 6:02 AM

बहादुरगंज में पुनर्मतदान आज

बहादुरगंज : निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत पलासमनी व दुर्गापुर पंचायत के छह पंचायतों के उन बूथों पर फिर से मतदान कराया जायेगा. पंच सदस्य पद के लिए जिन वार्ड क्षेत्र में आज पुन: मतदान होंगे उसमें पलासमनी पंचायत के वार्ड नंबर 2, 6, 9, 12 व 13 तथा दुर्गापुर बनगामा पंचायत के वार्ड नंबर 2 शामिल है़
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पुर्न मतदान के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ ठोस विधि व्यवस्था के बीच निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मतदान कर्मियों व पुलिस पार्टी को बैलेट बॉक्स व अन्य संसाधनों के साथ संबंधित उन बूथों के लिए रवाना किया जा चुका है़
बताते चले कि बीते 10 मई को यहां आयोजित पांचवे चरण के चुनाव के दौरान बैलेट पेपर में उम्मीदवारों के नाम के सामने चुनाव चिन्ह में कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते ही यहां के छह पंच सदस्य पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था़
बांका

Next Article

Exit mobile version