बहादुरगंज में एक शराबी गिरफ्तार
बहादुरगंज : शराबियों की अब खैर नहीं की तर्ज पर प्रशासनिक सख्ती के बीच बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते शनिवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के दोमोहनी गांव से नशे में धुत्त युवक को मौके पर ही धर दबोचा़ जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया़ इससे पहले नशे में […]
बहादुरगंज : शराबियों की अब खैर नहीं की तर्ज पर प्रशासनिक सख्ती के बीच बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते शनिवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के दोमोहनी गांव से नशे में धुत्त युवक को मौके पर ही धर दबोचा़ जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया़ इससे पहले नशे में धुत्त युवक मो खातिब को गिरफ्तारी के साथ ही यहां के सरकारी अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करवायी गयी़
जहां ड्यूटी पर रहे डॉक्टर ने युवक द्वारा अल्कोहल लेने की पुष्टि की़ मामले के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने बताया कि केस संख्या 91/16 में नये एक्साइज कानून के तहत मो खातिब के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ बताते चले कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के पश्चात प्रशासनिक सख्ती के बीच बहादुरगंज पुलिस ने अब तक यहां के दो सरकारी ऑफिसर सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला चुकी है़