19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में तीन गिरफ्तार

सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी किशनगंज: जिला परिवहन कार्यालय की आड़ में चल रहे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस प्रशासन ने कर दिया है. सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में डीसीएलआर कार्यालय के पीछे, बस स्टैंड, डाक बंगला चौक पर छापेमारी कर तीन […]

सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी

किशनगंज: जिला परिवहन कार्यालय की आड़ में चल रहे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस प्रशासन ने कर दिया है. सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में डीसीएलआर कार्यालय के पीछे, बस स्टैंड, डाक बंगला चौक पर छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है और दर्जनों ऑरीजिनल लाइसेंस व लाइसेंस फॉर्म बरामद किया है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर बिहार लोक सेवा अधिकार कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही है. श्री कुमार ने बताया तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. श्री सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग के प्रधान सहायक से मिलीभगत कर लाइसेंस बनाने का खेल चल रहा था. श्री सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है दोषी पाये जाने पर भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा. छापेमारी में कनीय अवर निरीक्षक चितरंजन, अमृत लाल साह, अकमल हुसैन, चंद्र किशोर टुडू व पुलिस बल शामिल थे.

क्या-क्या हुआ बरामद

लाइसेंस, लाइसेंस बनाने के लिए भरे हुए आवेदन, बैंक चलान, गाड़ी के कागजात, टैक्स चालान व दर्जनों बंडल खाली फॉर्म बरामद किये गये हैं. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है.े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें