ट्रकों की जांच शुरू अपराध. ओवलोड ट्रकों को पार कराया जाता था बार्डर

ठाकुरगंज : ओवर लोडिंग माफिया की बढ़ती गतिविधियों के मामले में लगातार प्रकाशित खबर का असर शुरू होने लगा है़ प्रभात खबर में सोमवार के अंक में ‘क्षमता से अधिक ईंट लेकर दौड़ रहे वाहन’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के प्रकाशन के बाद हरकत में आये गलगलिया पुलिस की कड़ाई के बाद ईंट भट्ठों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 5:00 AM

ठाकुरगंज : ओवर लोडिंग माफिया की बढ़ती गतिविधियों के मामले में लगातार प्रकाशित खबर का असर शुरू होने लगा है़ प्रभात खबर में सोमवार के अंक में ‘क्षमता से अधिक ईंट लेकर दौड़ रहे वाहन’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के प्रकाशन के बाद हरकत में आये गलगलिया पुलिस की कड़ाई के बाद ईंट भट्ठों से ओवर लोड ईंटा लेकर निकलने वाले ट्रक लाइन नहीं मिलने के कारण रास्ता में क्षमता से अधिक ईंटा उतार कर बॉर्डर पास कर रहे है़

सोमवार सुबह से ही प्रशासन की कड़ाई का असर दिखने लगा है़ ठाकुरगंज पावर हाउस से कुर्लीकोट थाना के बीच के पांच किमी दायरे में आधे दर्जन जगहों पर ईंटा उतार कर रख दी गयी है़ वहीं प्रशासन की सख्ती के कारण अब इन ट्रक चालकों ने नया रास्ता भी निकाल लिया है़ जलेबियामोड़ से कुर्लीकोट थाना के बीच ओवरलोड ट्रक से ईंटा को टै्रक्अरों में लोड कर दिया जाता है जिसे बंगाल सीमा में प्रवेश करने के बाद वापस ट्रकों में लोड कर लिया जाता है़ इस चक्कर में ट्रक चालकों को दोहरा खर्चा उठाना पड़ता है़

Next Article

Exit mobile version