हजारों घर ध्वस्त, एक महिला की मौत

आंधी-पानी . जिले में मचायी तबाही, सैकड़ों पेड़ गिरे, हजारों छप्पर उड़े, विद्युत आपूर्ति ठप मंगलवार की रात तेज आंधी व पानी ने जिले के सभी प्रखंडों में तबाही मचा दी है़ तेज आंधी के कारण कच्चे मकान धराशायी हो गये और टिन से बने हजारों छप्पर उड़ गये़ टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर थाना अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 1:19 AM

आंधी-पानी . जिले में मचायी तबाही, सैकड़ों पेड़ गिरे, हजारों छप्पर उड़े, विद्युत आपूर्ति ठप

मंगलवार की रात तेज आंधी व पानी ने जिले के सभी प्रखंडों में तबाही मचा दी है़ तेज आंधी के कारण कच्चे मकान धराशायी हो गये और टिन से बने हजारों छप्पर उड़ गये़ टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर थाना अंतर्गत लालपानी गांव की हुस्न आरा की मौत मकान के नीचे दबने के कारण हो गयी.
तकरीबन एक हजार से अधिक घर धराशायी हो गये और दो हजार से अधिक घरों का चदरा व एसबेस्टस सीट उड़ गये. हालांकि तेज हवा व बारिश होने के कारण नुकसान का पूरी तरह से अनुमान नहीं लगाया जा सका है़
कोचाधामन : स्थानीय प्रखंड में मंगलवार को तेज आंधी व जोरदार बारिश के कारण लोगों को तबाही झेलनी पड़ी़, जिससे पांच सौ से अधिक लोगों के घरों के छप्पर उड़े तो कई बिजली पोल पर पेड़ गिर गये. प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है़ प्रखंड के बलिया पंचात अंतर्गत कदमगाछी गांव में जहां गरीब मजदूर मो शफीक आलम का बड़ा पेड़ गिरने से इंदिरा आवास ध्वस्त हो गया, तो बलिया गांव में संगलू हरिजन व धीरेन लाल हरिजन का तेज हवा ने टिन इसके साथ ही सुंदर शर्मा,
शफीक, सरवर, नईम, सैदुल, चरघरिया निवासी योगेंद्र यादव पेड़ गिरने व तेज आंधी ने उनका आशियाना उजाड़ गया. काशीबाड़ी में पलटू मियां के घर पर पेड़ गिरने तथा शीतलनगर में कलाम, हनीफ, मकराहा गांव के तहमीद की पक्की दीवार व जुबेर एवं जुनैद के घर के टिन का छत के साथ-साथ कोचाधामन पंचायत के हंडीभाषा गांव में आंधी से क्षतिग्रस्त कच्चे मकान के गिरने से मोहीब आलम सहित कई लोग घायल हो गये़ पीएचसी गेट पर एक पेड़ गिरने से रजेबुल चाय पान दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी.
आंधी से प्रभावित पंचायतों के अवलोकन में सबसे अधिक बलिया, कोचाधामन, नजरपुर, कमलपुर व बगलबाड़ी पंचायतों में आंधी का असर रहा. मुखिया ने पीड़ित परिवारों का जायजा लिया. मुखिया राजा ने आंधी से हुई क्षति की सूचना सीओ को देते हुए उचित मुआवजा व राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की़ कमलपुर पंचायत का जायजा लेने राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश चौधरी, इंदिरा आवास सहायक अब्दुल मन्नान, पंचायत रोजगार सेवक गोपाल कुमार सुमन और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल ने क्षति का जायजा लिया़
कन्हैयाबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, तेज आंधी से कोचाधामन प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालानागीन में दो शीमल का पेड़ गिर जाने से रसेाई कक्ष व वर्ग कक्ष की छत व दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी़, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी तो सहमे हुए हैं. मदरसा मुजफ्फरूल इस्लाम कालानागीन टोला मंसूरा के प्रधान मौलवी नूर आलम व सहायक शिक्षक मो इकराम बक्ख ने बताया कि मदरसा के रसोई घर व भंडार कक्ष के टीन उड़ जाने के कारण सभी सामान भींग चुका है़, जिस कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा सका़ प्रखंड के चरैया, धनसोना, कमलपुर, फुलबाड़ी, पिपला सहित दर्जनों गांव आंधी से काफी क्षतिग्रस्त हुआ है़
एसएसबी का बीओपी धराशायी
पाठामारी प्रतिनिधि के अनुसार, बीते रात तेजी से आयी आंधी तूफान का कहर सीमावर्ती क्षेत्रों पर स्थित एसएसबी बीओपी पर पड़ा़ 19वीं वाहिनी के कई सीमा चौकी आंधी के चपेट में आकर बुरी तरह से तहस नहस हो गये़ सबसे ज्यादा नुकसान ताराबाड़ी बक्सरभीट्ठा, तबलभीट्ठा सीमा चौकियों पर पड़ा़ जहां जवानों की बैराक, रसोई घर, सरकारी भवन स्टोर तथा जवानों के सामान नष्ट हो गये़ जवानों ने कैंप छोड़ कर पूरी रात बारिश में भींग कर भी सरकारी संपत्ति की रक्षा की़
फसल को नुकसान
गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार, गलगलिया थाना अंतर्गत देर रात आये तेज आंधी और बारिश से क्षेत्र में फसलों एवं पेड़ों का काफी नुकसान पहुंचा़ गलगलिया से ठाकुरगंज जाने वाली सड़क के दोनों तरफ लगे कई पेड़ टूट गये़ कुछ पेड़ सड़क पर भी गिर गये जिसे अहले सुबह वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा हटवा दिया गया़ गलगलिया, थारोधाचनी निवासी मो मोजीब आलम ने बताया कि मेरा 500 केले के पौधे थे जिसमें आंधी से 450 पौधे टूट कर गिर गये़ झपसी टोला निवासी झपसी राय ने बताया कि आंधी से केला के पौधे धराशायी हो गये.
महिला की मौत
टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के फतेहपुर थाना अंतर्गत लालपानी में मंगलवार की रात को तेज आंधी के दौरान घर गिर जाने से हुस्न आरा की मौत हो गयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार हुस्न आरा 23 वर्ष घर में बैठी थी़ तेज आंधी कमजोर घर होने के कारण घर गिर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी़ दो वर्ष पूर्व ही महिला की शादी जफर आलम से हुई थी. महिला को एक वर्ष का एक पुत्री भी है़ पति कमाने बाहर गया है़ सीओ जफरूल होदा ने कहा कि पीड़ित परिवारों के क्षति का मुआयना कर जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version