17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72% लोगों ने डाले वोट

पंचायत चुनाव . सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न पंचायत चुनाव के सातवें चरण में पोठिया प्रखंड में 72 फीसदी लोगों ने मतदान किया. पोठिया : पंचायत चुनाव के सातवें चरण के तहत बुधवार को जिले के पोठिया प्रखंड में मतदान संपन्न हो गया़ प्रखंड क्षेत्र के सभी 315 बूथों पर मतदान संपन्न कराया गया़ […]

पंचायत चुनाव . सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

पंचायत चुनाव के सातवें चरण में पोठिया प्रखंड में 72 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
पोठिया : पंचायत चुनाव के सातवें चरण के तहत बुधवार को जिले के पोठिया प्रखंड में मतदान संपन्न हो गया़ प्रखंड क्षेत्र के सभी 315 बूथों पर मतदान संपन्न कराया गया़ सातवें चरण में औसतन 72 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड क्षेत्र के 2168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत बुधवार को बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी. इसी के साथ प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्राय: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर गश्त भी लगा रहे थे़
जोनल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी, एसडीओ, एसडीपीओ समेत कई अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने में लगातार भ्रमण कर रहे थे़ जिला कंट्रोल कक्ष से भी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही थी़ आदर्श बूथ संख्या 125 पोठिया बाजार के मतदाताओं के लिए बुधवार का दिन त्योहार से कम नहीं था़ यहां के मतदाता सुबह होते ही बूथ की ओर जाने की तैयारी में जुट गये़ मतदान के प्रति जल्दबाजी में बड़ी
संख्या में बगैर जलपान के ही मतदान केंद्र पर पहुंच गये़ मतदान को लेकर घर की महिलाएं समय से पहले ही घर पर कार्य निपटा चुकी थी. केंद्र पर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखे़ बूथ संख्या 139 नौकट्टा पंचायत के रोटीबाड़ी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में वार्ड सदस्य पद के 201, 250 वाली बैलेट पेपर गायब हो जाने के कारण मतदान प्रक्रिया आधा घंटा तक बाधित रही़ जिसकी सूचना पर आरओ संदीप कुमार पांडे द्वारा पुन: मतदान आरंभ करवाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें