मुखिया पद पर काबिज हुई सुहाना अशफी

चुनाव परिणाम. रविवार की देर रात तक होती रही मतगणना, लोग मनाते रहे जस्न पुरन्दाहा पंचायत के अनुसूचित जाति सुरक्षित मुखिया पद पर विमल साह को 1276 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किया गया़ कोचाधामन : पंचायत चुनाव के मतगणना के दूसरे दिन रविवार को चौथे चक्र की मतगणना के दौरान आठ पंचायतों मे मतपत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 12:56 AM

चुनाव परिणाम. रविवार की देर रात तक होती रही मतगणना, लोग मनाते रहे जस्न

पुरन्दाहा पंचायत के अनुसूचित जाति सुरक्षित मुखिया पद पर विमल साह को 1276 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किया गया़
कोचाधामन : पंचायत चुनाव के मतगणना के दूसरे दिन रविवार को चौथे चक्र की मतगणना के दौरान आठ पंचायतों मे मतपत्रों की गणना कार्य प्रगति पर है़ जिसमें दूसरे चक्र के चार पंचायतों में पुरन्दाहा, कठामठा, बलिया एवं सोंथा पंचायतों के परिणामों की आधिकारिक तौर पर घोषणा की जा चुकी थी़ तीसरे एवं चौथे चक्र की मतगणना प्रगति पर थी.
जिसमें पुरन्दाहा पंचायत के अनुसूचित जाति सुरक्षित मुखिया पद पर विमल साह को 1276 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किया गया़ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रनिया देवी को 1206 मत प्राप्त हुआ़ वहीं कठामठा पंचायत से अनारक्षित महिला मुखिया अभ्यर्थी सुहाना अशफी को सर्वाधिक 2183 मत प्राप्त करने पर परविजयी घोषित किया गया़ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जमिया खातुन को 1558 मत प्राप्त हुआ़ बलिया पंचायत से 1706 मत प्राप्त करने वाली मुखिया पद के अभ्यर्थी जाकेरा बेगम को विजयी घोषित किया गया़
वहीं सोंथा पंचायत के मुखिया पद के लिए पुर्नमतगणना जारी था़ सरपंच पद पर पुरन्दाहा पंचायत के 1995 मत प्राप्त करने वाले किशन लाल साह विजयी घोषित किया गया़ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भंगी लाल साह को कुल 1280 मत प्राप्त हुआ़ वहीं कठामठा पंचायत के सरपंच पद पर 1037 मत प्राप्त करने वाली निकहत आरा को 1700 मत प्राप्त कर सीमा प्रवीण ने 663 मत के अंतर से पराजित किया़ बलिया पंचायत में सरपंच पद पर 1698 मत प्राप्त करने वाली कमरून निशा को विजयी घोषित किया गया़
जबकि उनके किनटतम प्रतिद्वंद्वी राधा देवी को 1605 मत प्राप्त हुआ़ वहीं समिति पद पर पुरन्दाहा पंचायत में शुकदेव साह, कठामठा पंचायत में रिजवाना प्रवीण, बलिया पंचयत में राज कुमार मंडल विजयी घोषित किया गया़ वहीं कोचाधामन पंचायत के मुखिया पद पर जफर असलम, सरपंच पद पर तनवीर कमाल अनवर एवं पंचायत समिति सदस्य पद पर शमा प्रवीण को घोषित किया गया़

Next Article

Exit mobile version